सारण. उत्तरकाशी सुरंग में देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार के मजदूर भी फंसे हैं. जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के पास टनल में फंसे मजदूरों में छपरा का सोनू भी शामिल है. वहीं इसी बीच उत्तरकाशी सुरंग में राहत बचाव कार्य अभियान का आज 12वां दिन है. अब सिर्फ 10-12 मीटर पाइप और ड्रिल किया जाना है. सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद सुरंग के पास मौजूद हैं.
एक तरफ उत्तरकाशी में रेस्क्यू लास्ट स्टेज में चल रहा है तो दूसरी तरफ छपरा स्थित सोनू के गांव में लोग उसके सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से दुआएं मांग रहे हैं. सोनू ने अपने परिवार के सदस्यों से बात की है और अपने से कुशल होने की जानकारी दी है जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सोनू ने पत्नी सहित अपने परिवार के सदस्यों से बात की है.
पत्नी ने कहा है कि सोनू ने उससे बार-बार कहा कि अब चिंता मत करों और हम जल्द ही मिलेंगे.” सोनू के परिवार ने बताया कि मीडिया के जरिए उनको पता चला कि सोनू सुरंग के अंदर फंस गया है. उन्होंने कहा, ”हमने दिवाली पर उसे फोन किया था लेकिन संपर्क नहीं हो सका. उसके साथियों ने हमें बताया कि सोनू का मोबाइल फोन खराब हो गया था. बाद में घरवालों ने अखबार में उसका नाम देखा और पता चला कि वह सुरंग के अंदर फंसा हुआ है.”
परिवार वालों ने बताया कि सोनू तीन साल से सुरंग में काम कर रहा था. उसकी पत्नी और एक साल की बेटी छपरा के एकमा के देवपुरा गांव में रहते हैं. सोनू के टनल में फंसे होने की खबर सुनकर उनके घर पर सांत्वना देने वालों का ताता लगा हुआ है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Uttarakhand news, Uttarkashi News
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 12:49 IST