Uttarkashi: मौके पर तैनात 41 एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम, हर चुनौती से निपटने को तैयार प्रशासन, जानें अपडेट

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के बचाव अभियान का आज 12वां दिन है. एक अधिकारी ने एएनआई से गुरुवार को बताया कि उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग के पास कुल 41 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, जहां 41 श्रमिक फंसे हुए हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश नौटियाल ने बताया कि 108 एम्बुलेंस पहल से 31 जबकि प्रशासन ने 10 एंबुलेंस उपलब्ध कराई है.

नौटियाल ने बताया, ’41 एम्बुलेंस हैं जिनमें से 31 एम्बुलेंस ‘108’ की हैं जबकि अन्य 10 प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं. 31 में से 7 एंबुलेंस एएलएस (Advance Life Support) हैं, जबकि अन्य बीएलएस (Basic Life Support) वाली हैं. 27 एम्बुलेंस यहां हैं और सुरंग के पास 5 हैं. सभी एम्बुलेंस अच्छी तरह से सुसज्जित हैं.

जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र बडोनी ने बताया कि सभी एंबुलेंसों में नंबर लगाए जाएंगे और गंभीर मरीजों को ‘एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट’ एंबुलेंस में शिफ्ट किया जाएगा, बाकियों को ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ वाले एंबुलेंस में शिफ्ट किया जाएगा. और ये भी तय किया जाएगा कि कौन से मरीज को किस हॉस्पिटल में जाएंगे.

‘प्रधानमंत्री रोज सुबह 7 बजे मुझसे…’, उत्तरकाशी टनल में फंसे मजूदरों से सीएम धामी ने की बात, देखें VIDEO

इससे पहले, आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षा की कामना की और सरकार से उन्हें उचित मुआवजा देने का आग्रह किया. गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) केएस नागन्याल ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के लिए चल रहे बचाव अभियान के बारे में गुरुवार को कहा कि बचाव का निर्धारित समय तय नहीं किया जा सकता क्योंकि यह मशीनरी का काम है.

आईजी ने आगे बताया कि, ‘बचाव का प्रयास जारी है और बहुत जल्द उन्हें सुरंग से निकाले जाने की उम्मीद है. यह मशीनरी का काम है इसलिए निर्धारित समय तय नहीं किया जा सकता. बचाव कार्य रात में भी जारी रहेगा.’

इस बीच, उत्तराखंड के सचिव और सिल्कयारा बचाव अभियान के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने फंसे हुए श्रमिकों से बातचीत की. सभी मजदूर ठीक हैं.

Tags: Uttarkashi News, Uttrakhand



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *