highlights
- पहाड़ों पर बदलने वाली है मसौम की चाल
- अगले दो से तीन दिन में कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी के आसार
- निचले इलाकों में बारिश बढ़ा सकती है लोगों की मुश्किल
New Delhi:
Uttarakhand Weather: देशभर में मौसम का मिजाज काफी सर्द है. उत्तर भारत के कई इलाकों में इन दिनों अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया है. दरअसल पहाड़ी राज्यों को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. देश के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन में मौसम और करवट लेगा और यहां अच्छी खासा हिमपात हो सकता है. यही वजह है कि मैदानी इलाकों में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड देखने को मिलेगी.
उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी होने के आसार हैं. यही नहीं आईएमडी की मानें तो कुछ इलाकों में बारिश भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर पहले से ही जारी है. कई जगह तो रास्ते भी बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए हैं. बर्फबारी के चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें – Video: उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी का हेलीकॉप्टर जमीन में जा फंसा! टल गया बड़ा हादसा
तीन दिन में फिर शुरू होगा जोरदार स्नोफॉल
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले दो से तीन दिन में जोरदार स्नोफॉल होने की संभावना है. मौजूदा समय में हो रही बर्फबारी की वजह से नदी और नाले भी जमने लगे हैं. यही नहीं कई इलाकों में पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है.
इन इलाकों में बढ़ेगी मुश्किल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के कई इलाकों में आने वाले दिनों में पारा तेजी से लुढ़केगा. बारिश और बर्फबारी के चलते चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे चोटी के इलाकों में परेशानियां बढ़ सकती है. इन इलाकों में हिमपात की वजह से मैदानी या निचले इलाकों में पारा तेजी से लुढ़केगा. यही नहीं यहां पर बूंदाबादी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
देशभर के कई इलाकों में ठंड का असर
बीते 24 घंटे की बात करें तो देश के कई इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच चल रहा है. वहीं राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. लोग अलाव जलाकर बैठ रहे हैं या फिर गर्म कपड़ों ने उन्हें कुछ राहत दे रहे हैं.
उत्तराखंड के अलावा इन राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: उत्तराखंड में पर्यटकों को मिलने जा रही है बड़ी सुविधा, शुरू होगी जाइरोक्रॉप्टर की सैर
कोहरे से भी बढ़ेगी मुश्किल
आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. इनमें पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय , मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे इलाकों में आने वाले तीन से चार दिनों में घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. वहीं दिल्ली, एमपी और बिहार में भी हल्के से मध्यम कोहरा पड़ सकता है.