Uttarakhand Weather: कोहरा- शीत लहर से राहत नहीं, इन 13 स्‍थानों के लिए अलर्ट

देहरादून. उत्‍तराखंड के ज्‍यादातर इलाकों में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन मौसम बिगड़ चुका है. यहां सुबह कोहरा रहता है तो उसके बाद हल्‍की धूप भी न‍िकलती है. कई इलाकों में न्‍यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री नीचे हुआ है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट है. इसमें भी हरिद्वार और उधमसिंह नगर सबसे ज्‍यादा प्रभावित रहेंगे. उत्‍तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्‍वर, अल्‍मोड़ा, चम्‍पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर हरिद्वार में आज और बुधवार के लिए वॉच अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि फिलहाल दो-चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन शीत लहर और सूखी ठंडी रहेगी. हालांकि हरिद्वार में आठवीं तक के स्‍कूल मंगलवार को बंद रहे और आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया. उन्‍होंने कहा कि अगर किसी डिस्‍टरबेंस के कारण ऊंचे इलाकों में बारिश या बर्फबारी हुई तो फिर उसका असर देखने को मिल सकता है.

बीते 2-3 महीनों से नहीं हुई है बारिश, ज्‍यादातर इलाके सूखे की चपेट में
उत्‍तराखंड के कई इलाकों में बीते 2-3 महीनों बारिश नहीं या नहीं के बराबर ही हुई है. इससे यहां मौसम सूखा बना हुआ है और प्रदेश पर सूखा का संकट भी है. बारिश न होने, कम होने के कारण किसानों को भी दिक्‍कत है. यहां के बागों में भी पानी की कमी का असर दिख रहा है. किसानों और बागबानों का कहना है कि इस बार फसलों पर सीधा असर देखा जा रहा है.

Uttarakhand Weather Update: कोहरा और शीत लहर से राहत नहीं, इन 13 स्‍थानों के लिए अलर्ट जारी

कोहरे का असर मैदानी इलाकों में, शीत लहर चलेगी
मौसम केंद्र ने कहा कि ज्‍यादातर इलाकों में सुबह धूप नहीं है, लेकिन मध्‍यम से घना कोहरा हो रहा है. आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही सूखा बना रहेगा. ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और ज्‍यादातर मैदानी इलाकों में कोहरे रहेगा. हालांकि पहाड़ी इलाके में लोगों को पाला और शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है. बुधवार के बाद हिमालयी क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने संभावना है जिससे कुछ ऊंचे इलाकों में हल्‍की बारिश हो सकती है.

Tags: IMD alert, IMD forecast, Latest weather news, UP-Uttarakhand Rain Alert, Uttarakhand Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *