नई दिल्ली :
Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने लोगों को 1108 करोड़ की सौगात दी है. इससे पहले उन्होंने यहां के देवपुरा चौक से चंद्राचार्य चौक तक रोड शो निकाला था. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी नारी शक्ति महोत्सव में भी शिरकत की. हल्द्वानी हिंसा के बाद ये पहली बार है जब सीएम किसी कार्यक्रम में शामिल हुए. आपको बता दें कि अब हल्द्वानी में हालात धीरें धीरें सामान्य हो रहे हैं. इसके साथ ही सीएम पुष्कर धामी ने हल्द्वानी के लिए भी कुछ महत्तवपूर्ण घोषणाएं की है.
सीएम धामी हरिद्वार दौरा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां हल्द्वानी हिंसा के बारे में भी अपने वक्तव साझा किए. सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी में हिंसा अराजक तत्वों की वजह से हुई. इस घटना के दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को पत्रकारों को निशाना बनाया. इस हिंसा की घटना को बर्दाश्ता नहीं किया जा सकता है.ये घटना निंदा करने योग्य है. पुलिस अपना काम कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने इस घटना की साजिश रचने वाले सजिशकर्ताओं को अरेस्ट करने का काम किया जा रहा है. वहीं इस घटना के पीछे जो भी लोग दोषी है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा उन्हें अरेस्ट कर जल्द ही पब्लिक के सामने बेनकाब करेंगे.
विपक्ष पर निशाना
सीएम धामी ने यहां परिवाद के मुद्दे पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि इस देश में कई दशकों तक एक ही पार्टी और एक ही परिवार का कब्जा रहा. उन्होंने सिर्फ परिवार के बारे में ही सोचा और इसकी ही राजनीति की. लेकिन हमने ये राजनीति को बदल दिया. इसके साथ ही हमारी सरकार ने पब्लिक से किए सभी वादे पूरे किए. इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए सभी काम कर रहे हैं उनसे किए सभी वादें पूरे कर रहे हैं लेकिन विपक्ष को ये बातें राश नहीं आ रही है. वो यहां की शांति भंग करना चाहते हैं. इसके लिए साजिश कर रहे हैं और राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सबके प्लान को विपल कर दिया जाएगा. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
हल्द्वानी हिंसा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हल्द्वानी में मस्जिद हटाने को लेकर बवाल हो गया था. इस घटना में कुछ उपद्रवियों ने साजिश के तहत माहौल खराब करने की कोशिश की थी. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया था. यहां आगजनी और हिंसा देखने को मिला था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता के साथ अन्य आरोपियों को अरेस्ट किया था.