Uttar Pradesh Police ने हरियाणा से मध्य प्रदेश ले जाई जा रही 35 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की

illegal liquor

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर अंग्रेजी शराब की 334 पेटियां मिलीं, जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।’’ पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी प्रकाश (30) के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को नोएडा में एक ट्रक जब्त किया, जो अवैध शराब को हरियाणा से मध्य प्रदेश ले जा रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से लगभग 35 लाख रुपये की अवैध शराब को जब्त किया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हृदेश कठेरिया ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश में पंजीकृत था और उस पर उत्तर प्रदेश की जाली नंबर प्लेट लगी हुई थी।
कठेरिया ने बताया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 142 थाने के अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया।

तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर अंग्रेजी शराब की 334 पेटियां मिलीं, जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।’’
पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी प्रकाश (30) के रूप में हुई है।
इसने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *