Uttar Pradesh में तैयार हो रहा है Shri Ram International Airport, जानें कब होगा उद्घाटन

भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अयोध्या में पूरा होने वाला है। भगवान श्रीराम के मंदिर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है। एयरपोर्ट के रनवे का फ्रिक्शन टेस्ट आठ दिसंबर को किया जगया है। टेस्ट में ये रनवे सभी जरुरी मानकों पर खरा उतरा है।

गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए कई दिग्गजों और गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है। वहीं अयोध्या को भी पूरी तरह से नया बनाया गया है। इसी में शामिल है यहां बना एयरपोर्ट, जिसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एरपोर्ट है। एयरपोर्ट अपने फिनिशिंग टच पर आ चुका है। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के वाहनों ने भी ट्रायल किया है। स्पेशल डिजाइन फ्रिक्शन टेस्ट कार ने अयोध्या एयरपोर्ट रनवे की गुणवत्ता को जांचा है।

ऐसा है एयरपोर्ट का लुक

अयोध्या में बन रहा ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट काफी धार्मिक लुक लिए हुए है। इस एयरपोर्ट का लुक भी मंदिर जैसा ही देखने को होगा, जिससे यात्रियों को अहसास होगा कि वो धर्म नगरी में उतर चुके है। इस एयरपोर्ट का लुक मार्बल का उपयोग कर तैयार किया गया है। इस मार्बल पर बेहद खूबसूरत काम किया गया है। यहां पत्थर और मेहराब के साथ खंबों पर नक्काशियां की गई है। रनवे भी बनकर तैयार हो चुका है। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में ही इसका उद्घाटन हो  सकता है। इसके बाद पहली फ्लाइट उतर सकती है।

बता दें कि अयोध्या में इससे पहले 178 एकड़ का छोटी सी हवाई पट्टी थी। इस हवाई पट्टी के बाद इस एयरपोर्ट का विस्तार किया गया और इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर तैयार किया गया है। बता दें कि एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 821 एकड़ भूमि दी है।

ये भी है खास तैयारी

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से लगभग एक महीने पहले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के लिए मंदिर के इतिहास को दर्शाने वाले पांच भाग वाली एक वेबिनार श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस वेबिनार श्रृंखला का आयोजन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अमेरिकी इकाई और अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह 22 जनवरी, 2024 को होना तय है। विहिप की अमेरिकी इकाई और अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि विहिप अयोध्या में श्री राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए हिंदुओं का 500 साल का संघर्ष नामक विषय पर वेबिनार नौ दिसंबर से शुरू होगा। बयान के अनुसार इस वेबिनार में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के (सेवानिवृत्त) क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) के के मोहम्मद की एक प्रस्तुति भी शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *