भदोही के गोपीगंज थाना इलाके में चार दिन पहले लापता हुए एक किशोर का शव मंगलवार शाम पुलिस ने एक कुएं से बरामद किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भदोही पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि चार दिन पहले लापता हुए किशोर के मामले के संबंध मे लापरवाही बरतने पर गोपीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ)राम बहादुर चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैl
कात्यायन ने बताया कि आठ मार्च की शाम शिव बारात में शामिल होने के लिए जखाव लाला नगर निवासी रमा शंकर बिंद का बेटा राहुल बिंद (17) कुछ दोस्तों के साथ गया था लेकिन वापस नही लौटा।
उसकी तलाश के लिए परिजनों ने थाने में शिकायत दी लेकिन थाना प्रभारी राम बहादुर चौधरी ने कोई कारवाई नहीं की l
मीनाक्षी कात्यायन ने आज बताया कि महात्मा गांधी लिंक मार्ग पर एक कुएं से शाम को तेज दुर्गंध आने पर गोतखोरों की मदद से शव निकाला गया जिसकी पहचान लापता राहुल के रूप में हुई।
उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर आगे की विधिक कारवाई की जा रही है।
एसपी ने मौके पर जाकर खुद जायजा लिया और खोजी कुत्तों तथा फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।