Uttar Pradesh के गाजियाबाद में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

त्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के आरोप में ग्राम प्रधान के पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने पीड़िता के बयान के हवाले से बताया कि आरोपी सुनील की दो वर्ष पहले टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में महिला के क्लीनिक पर ही उससे दोस्ती हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुनील बागपत जिले के भेड़ापुर की ग्राम प्रधान का पति है।
पीड़िता के बयान के मुताबिक, सुनील ने उससे शादी का वादा कर उसका यौन और आर्थिक शोषण किया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी ने कुछ वीडियो बनाए व आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची और उसके विरोध करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि शनिवार रात सुनील उसके फ्लैट पर पहुंचा और उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *