उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति को नाम बदलकर महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने बताया कि एक महिला ने शनिवार रात को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने मुरादाबाद के रहने वाले तालिब हसन पर नाम बदलकर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि करीब दो साल पहले महिला की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसने शुरू में अपना नाम अंकित बताया था और कहा था कि वह नोएडा स्थित एक कंपनी में सेल्समेन का काम करता है।
पीड़िता के मुताबिक, दोस्ती होने के लगभग पांच महीने बाद हसन ने उसे एक होटल के कमरे में बुलाया, जहां आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना का वीडियो भी बना लिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि हसन ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसका कई बार उत्पीड़न किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर हसन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।