Uttar Pradesh के कौशांबी में महिला का आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक करने वाला आरोपी गिरफ्तार

objectionable video

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

पुलिस ने इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सार्वजनिक करने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आरोपी प्रदीप गुप्ता ने उसका आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि मामले के संबंध में साइबर क्राइम थाना को कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।
पुलिस ने इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *