घायल महिला को पुलिस ने जलालाबाद अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, आज शाम उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना इलाके में रविवार को एक वृद्ध महिला को कथित तौर पर मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने डंडों से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेई ने बताया कि थाना जलालाबाद अंतर्गत सराय साधौ गांव में रहने वाली सवित्री (70) सुबह किसी काम से रजत नामक व्यक्ति के घर पर गयी थीं, इसी बीच दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई जिसके चलते रजत ने महिला को डंडों से पीटा।
उन्होंने बताया कि घायल महिला को पुलिस ने जलालाबाद अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, आज शाम उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़