UTILITY- आपके कपड़ों पर लग गई है फंग्स, तो इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा | Fungus has got on your clothes, then get rid with easy tricks | Patrika News

Published: Jun 30, 2023 05:22:14 pm

– बारिश के मौसम में नमी की वृद्धि के चलते कई जगहों पर फंग्स देखने को मिलती हैं। ऐसे में यदि आपके कपड़े में भी फंगस लग जाए, तो उसे हटाने के लिए कुछ खास ट्रिक्स इस प्रकार हैं।

fungus_wash.jpg

,,

मानसून का मौसम जहां अत्यंत सुहावना होता है, तो वहीं ये कई प्रकार की परेशानियां भी लेकर आता है। एक ओर जहां जगह जगह होने वाली कीचड हर किसी को परेशान करती है, तो वहीं मौसम में नमी की वृद्धि भी लोगों कई तरह की दिक्कतों में डाल देती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *