नोएडा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नोएडा में पकड़े गए ये आरोपी ही यूएसए के नागरिकों से करते थे ठगी।
यूएसए के नागरिकों को ठगने वाले एक गिरोह के सात लोगों को नोएडा फेज-1 पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल है। ये सभी अमेरिकन इंग्लिश बोलने में माहिर है। ये लोग यूएसए के नागरिकों को आईपी जिसमें 8000 चैनल होना बताकर ठगी करते थे। ये एक एप के जरिए चैनल डाउनलोड करवाते थे। इसके लिए ऑनलाइन विभिन्न गेट वे से पैसा मंगवाते थे। जब पीड़ित इस चैनल को ओपन करता था वो रन नहीं करता था। इसके बाद उसे ठगी का मालूम पड़ता।
पुलिस की इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलिजेंस व