US Open 2021: डेनियल मेदवेदेव यूएस ओपन चैंपियन बने, नोवाक जोकोविच का सपना चकनाचूर

नई दिल्‍ली. रूस के डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने दुनिया के दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)  का करियर ग्रैंडस्‍लैम का सपना चकनाचूर करते हुए यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है. यह उनका पहला ग्रैंडस्‍लैम खिताब है. 2 घंटे 16 मिनट तक चले फाइनल में मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी. मेदवेदेव ने जोकोविच का 21वां ग्रैंडस्‍लैम जीतने का भी सपना तोड़ दिया.

जोकोविच के पास साल 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले वह पहले पुरुष खिलाड़ी बनने का मौका था. रॉड लीवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं. इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे थे, मगर यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव ने पहला सेट जीतने के बाद पूरे मुकाबले पर भी अपना दबदबा बना लिया.

US Open 2021: नोवाक जोकोविच कैलेंडर ग्रैंडस्लैम चूके, करियर की सबसे बड़ी हार

जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा- सॉरी
जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा कि फैंस और जोकोविच के लिए सॉरी, हम सभी जानते थे कि वो किस लिए जा रहे थे. आपने अपने करियर में जो हासिल किया है… मेरे लिए आप इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं. 2019 यूएस रनर अप मेदवेदेव ने अपने तीसरे स्‍लैम फाइनल में अपने करियर का पहला ग्रैंडस्‍लैम खिताब जीता. वहीं जोकोविच ने मेदवेदेव को बधाई देते हुए कहा कि बधाई हो डानी, शानदार मैच था. अगर कोई है, जो अभी ग्रैंडस्‍लैम खिताब का हकदार है, तो वह आप हैं.

Tags: Daniil Medvedev, Novak Djokovic, Sports news, Tennis, US Open 2021

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *