US: बीच हवा में ‘मौत का खेल’! एयर रेस में टकरा गए विमान, 2 पायलटों की गई जान

हाइलाइट्स

अमेरिका में नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है.
एयर रेस के दौरान लैंडिंग करते वक्त दो विमान आपस में टकरा गए.
विमान के टक्कर में 2 पायलट की मौत हो गई है.

अनेवादा: अमेरिका के नेवादा (Nevada) क्षेत्र के रेनो (Reno) में नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस और एयर शो के दौरान 2 विमानों की टक्कर हो गई. इस टक्कर में दो पायलटों की मौत हो गई. रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को टी-6 गोल्ड रेस के समापन पर विमान टकरा गए. दोनों पायलटों की पहचान निक मैसी (Nick Macy) और क्रिस रशिंग (Chris Rushing) के रूप में की गई.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार सिंगल इंजन वाला T-6G और AT-6B लैंडिंग के दौरान आपस में टकरा गए. रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि ‘यह बहुत दुख के साथ है कि रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन (RARA) ने घोषणा की है कि आज दोपहर 2:15 बजे टी-6 गोल्ड रेस के समापन पर, लैंडिंग पर, दो विमान टकरा गए और यह पुष्टि की गई कि दोनों पायलट की मौत हो गई है.’

पढ़ें- क्या है H-1B वीजा की वो प्रक्रिया, जिसे विवेक रामास्वामी खत्म करना चाहते हैं… जानें भारतीयों पर क्या होगा इसका असर

बयान में आगे कहा गया है कि ‘दोनों कुशल पायलट और टी-6 क्लास में स्वर्ण विजेता थे.’ RARA ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि टक्कर किस कारण से हुई. फेसबुक पोस्ट में आगे कहा गया है कि ‘सुरक्षा RARA की सबसे बड़ी चिंता है और हम सबसे सुरक्षित आयोजन की मेजबानी के लिए साल भर काम करते हैं. हम दुर्घटना के कारण की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) और सभी स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं कि हमारे सभी पायलटों, दर्शकों और वॉलन्टियर को इस दौरान आवश्यक सहायता मिल सके.’

यह पहली दुर्घटना नहीं
मालूम हो कि वार्षिक आयोजन में यह पहली दुर्घटना नहीं है. पिछले साल भी कार्यक्रम के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट की मौत हो गई थी. इसकी वेबसाइट के अनुसार ‘यह आयोजन 5 दशकों से भी अधिक समय से चल रहा है. यह उत्तरी नेवाद और दुनिया भर के विमानन उत्साही लोगों के लिए एक बेहतरीन संस्थान के रूप में जाना जाता है.’ यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा है कि वह दुर्घटना की जांच कर रहा है.

Tags: America, Plane accident, US News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *