US एयरफोर्स में की नौकरी, अफगानिस्तान में लड़ा युद्ध, खड़ा किया 913 करोड़ का..

गुलशन कश्यप/जमुई. कहते हैं कि सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसका केवल एक ही जरिया होता है कि आप अपनी सफलता के पीछे पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें और अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए सार्थक प्रयास करें. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जमुई के रहने वाले इस युवक ने. जिसने अपने बूते एक या दो नहीं बल्कि 913 करोड़ का कारोबार खड़ा कर दिया है. इस युवक ने मजबूरी में अमेरिकन एयर फोर्स में नौकरी की, नासा के साथ मिलकर अफगानिस्तान में युद्ध लड़ा, फिर वहां से जब जान बची तो उन्हें अपने जीवन का असली मकसद मिला और अब 913 करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया है. यह कहानी है जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनी गांव के रहने वाले रवि आर कुमार की, जिन्होंने मात्र 30 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया है.

डॉ. रवि आर कुमार नोनी गांव के रहने वाले हैं, जो जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है. रवि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में ही की है. उनके पिता पेशे से किसान हैं, जबकि मां आंगनबाड़ी केंद्र चलाती है. बचपन में रवि अपनी मां के आंगनबाड़ी केंद्र में भी पढ़ने जाया करते थे. इसके बाद उच्च शिक्षा दिल्ली और बांकी की शिक्षा स्कॉलरशिप पर अमेरिका से पूरी की. उन्होंने बताया कि जब पास में पैसे नहीं थे तब मजबूरी में अमेरिकन एयर फोर्स और नासा के साथ मिलकर काम किया. इस दौरान अफगानिस्तान में युद्ध के लिए भेज दिया गया. जहां हर वक्त सामना बम और धमाकों से होता रहता था. कभी कभार तो लगता था कि जान भी नहीं बच पाएगी, लेकिन जैसे ही युद्ध समाप्त हुआ वापस अमेरिका चला आया और यह काम छोड़ दिया. इसके बाद 2013 में ट्रेडिंग में अपना करियर शुरू किया. धीरे-धीरे इसमें सफल होता चला गया. बताते चलें कि पिछले दिनों मोस्ट एक्यूरेट ट्रेडिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज किया गया है.

56 देश की कर चुके हैं यात्रा, कई कंपनियों में किया निवेश

रवि आर कुमार वर्तमान में दुबई के नागरिक हैं. इससे पहले वह अमेरिका में रहते थे. उन्होंने ने बताया कि पिछले 10 साल में विश्व के 56 से भी अधिक देशों की यात्राएं की है. अलग-अलग कॉलेज में गया और वहां बच्चों को ट्रेडिंग के बारे में सिखाया. उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. अगर हमें सफल होना है तो हर हाल में मेहनत करनी ही होगी. रवि ने बताया कि जिस प्रकार लाख प्रयास के बाद कोई भी बच्चा 3 महीने में पैदा नहीं हो सकता, उसे गर्भावस्था में 9 महीने का समय पूरा करना ही होता है. ठीक उसी प्रकार हमें अगर अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करना है तो उसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है. हमें पूरी मेहनत करनी ही पड़ती है. रवि आर कुमार वर्तमान में कई कंपनियों में निवेश भी कर चुके हैं और अब वह अपने कारोबार को और बड़ा करने की योजना बना रहे हैं.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Stock tips, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *