
दरगाह आला हजरत, बरेली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में आला हजरत फाजिले बरेलवी का 105वां तीन रोजा उर्स-ए-रजवी का आगाज 10 सितंबर को होगा। उर्स के सभी कार्यक्रम इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर होंगे। इसका तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
आला हजरत दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि कार्यक्रम की सरपरस्ती दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) और सदारत सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) करेंगे। निगरानी सैयद आसिफ मियां की रहेगी। उर्स 10, 11 और 12 सितंबर को मनाया जाएगा। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।