Uric Acid Problem: इस औषधीय पौधे की चार पत्तियां देंगी आराम, ज्यादा मात्रा में ना करें सेवन, जानें फायदे

पवन सिंह कुंवर/ हल्द्वानी. अगर आप भी यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसी औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा दिलाएगा. निर्गुंडी एक ऐसी औषधि है, जिसका सेवन करने से आपकी यूरिक एसिड की समस्या दूर हो जाएगी. आप इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. आपको यह पौधा उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित वन अनुसंधान केंद्र में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. 

निर्गुंडी पौधे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट बताते हैं कि निर्गुंडी पौधा मानव शरीर के लिए लाभदायक पौधा है. यूरिक एसिड की कई लोगों को समस्या होती है. इसके औषधीय तत्व की बात करें, तो एक निर्गुंडी एक ऐसा पौधा है, जो यूरिक एसिड की समस्या को बिल्कुल खत्म कर देता है.

कैसे करें इस औषधि का इस्तेमाल
मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि निर्गुंडी पौधा यूरिक एसिड की समस्या में लाभदायक है. अब बात आती है इसका उपयोग कैसे करें कि यूरिक एसिड की समस्या समाप्त हो जाए. आप सुबह इसकी चार पत्तियों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं, जिससे आपकी यूरिक एसिड की समस्या दूर हो जाएगी. एक हफ्ते लगातार इसका सेवन करने से आपको लाभ मिलेगा. अगर आप इसका काढ़ा नहीं पी सकते हैं, तो निर्गुंडी की चार से पांच पत्तियां सुबह खाली पेट चबाने से भी इसका लाभ मिलता है. ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करें.

घर पर लगा सकते हैं ये पौधा
निर्गुंडी का पौधा यूरिक एसिड के लिए रामबाण औषधि है और आप इसका पौधा घर पर भी लगा सकते हैं. अगर आपको यह पौधा घर पर लगाना है, तो आप हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र से यह पौधा ले जा सकते हैं. इस पौधे की कटिंग भी आसानी से लग जाती है. हल्द्वानी का वन अनुसंधान केंद्र रामपुर रोड में सुशीला तिवारी अस्पताल से करीब 200 मीटर की दूरी (ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर) पर स्थित है.

(NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी तथ्यों पर आधारित है. ‘लोकल 18’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 13:49 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *