नई दिल्ली. UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (यूपी पीईटी 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर की गई है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को काफी समय से फाइनल रिजल्ट का इंतजार था.
बता दें कि पीईटी परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब उत्तर प्रदेश प्रांरभिक अर्हता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही यूपी सरकार में समूह ग यानी ग्रुप सी की निकलने वाली भर्तियों में आवेदन करने के पात्र होंगे.
अक्टूबर में हुई थी परीक्षा
यूपी पीईटी 2023 प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को किया गया था. इसके बाद 6 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. पिछले सप्ताह फाइनल आंसर की जारी होने के बाद रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें-
Pariksha Pe Charcha 2024: बिस्तर पर जाते ही 30 सेकंड में सो जाते हैं पीएम मोदी, बच्चों को दिए तनाव दूर करने के टिप्स
Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम के पास कितना होता है प्रेशर और कैसे दूर करते हैं अपना तनाव? मोदी ने बच्चों को बताया
.
Tags: Exam result
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 20:07 IST