UPSSSC PET Result 2023: यूपी के करीब 25 लाख अभ्यर्थियों को, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्री एलिजिबिलिटी टेस्ट (Preliminary Eligibility Test, PET) के रिजल्ट का इंतजार है. कहा जा रहा है कि इसके नतीजे 25 जनवरी तक जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 परीक्षा को 3 माह होने वाले हैं. त्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को हुई थी. परीक्षा के बाद लगभग 25 लाख अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
UPSSSC PET की वैलिडिटी
उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. बता दें कि इसकी वैलिडिटी एक साल तक होती है. यानि कि जिन उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी की वर्ष 2022 की परीक्षा में सफलता पाई होगी उनका सर्टिफिकेट 24 जनवरी 2024 तक वैलिड माना जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि UPSSSC पीईटी परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी करेगा. संभावना यह भी है कि UPSSSC PET 2023 का रिजल्ट 25 जनवरी तक जारी कर दिया जाए.
UPSSSC PET Result 2023 कहां देखें ?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की पीईटी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद इस वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव होगा, जहां रिजल्ट देखा जा सकेगा. उस लिंक पर क्लिक करके एप्लिकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा. उसके बाद रिजल्ट व पाए गए अंक (UP PET 2023 Score Card) दोनों देखे जा सकेंगे.
UPSSSC परीक्षा से कहां मिलती है नौकरी?
बता दें कि UPSSSC की पीईटी परीक्षा के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्तियां की जाती है. इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी साल भर तक निकलने वाली सरकारी भर्तियों में आवेदन के लिए योग्य माने जाते हैं. यूपी पीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के स्कोर के आधार पर आयोग की नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इन अभ्यर्थियों को उनके मिले स्कोर के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार सीधे दूसरे चरण यानि मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.
.
Tags: Govt Jobs, Jobs, UPSC, Upsc exam, Upsssc recruitment
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 13:17 IST