UPSC Result 2022-23: बीजेपी नेता की बेटी बनेंगीं IAS, सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की 49वीं रैंक

धार. मध्‍य प्रदेश के धार जिले के बीजेपी नेता मनोज सोमानी के लिए ये खुशियों का समय है. हाल ही में उन्हें भाजपा संगठन में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई तो अब उनको बेटी ने वो कर दिखाया है, जिसके लिए उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं. UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के हाल ही में आए रिजल्ट में उनकी बेटी संस्कृति ने देशभर में 49वीं रैंक प्राप्त की. यह खबर पता चलते ही बदनावर और धर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. संस्कृति के साथ साथ उनके पितानोज सोमानी और परिजनों को भी बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा. प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ने भी संस्कृति को बधाई दी है.

संस्कृति की स्कूली शिक्षा बदनावर से ही हुई है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी वाराणसी से पढ़ाई की, लेकिन संस्कृति ने सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करना लक्ष्य बना रखा था. इसलिए वे लगातार प्रयास करते रहीं. दो प्रयासों में असफलता के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इसकी वजह ये है कि सफल नहीं होने पर भी उनके मार्क्स अच्छे थे. वह इंटरव्यू तक पहुंचीं थीं और इस बार सफलता प्राप्त कर ही ली.

दिल्ली से कर रही थीं तैयारी
संस्कृति परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर कर रहीं थीं. जिस दिन रिजल्ट आया उस दिन भी वे दिल्ली में थीं. रिजल्ट घोषित होते ही उनके गृहनगर बदनावर में लोगों ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की. इसके साथ ही बधाई के लिए संस्कृति और उनके परिजनों के फोन लगातार बज रहे थे. यह पहला अवसर था जब बदनावर से किसी स्टूडेंट का सिलेक्शन पहली बार सिविल सेवा के लिए हुआ है.

पढ़ाई पर पूरा ध्यान
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की दो बेटियों में संस्कृति छोटी बेटी हैं. अपनी बेटियों को शिक्षा के लिए सोमानी परिवार ने शुरू से ही ध्यान दिया. मनोज राजनीति से वास्ता रखते हैं, इसलिए उनका जनस्पर्क ज्यादा है और उनके घर आने जाने वाले अधिक संख्या में रहते थे. सोमानी ने अपनी बेटियों के लिए शुरू से ही एक अलग स्टडी रूम बना रखा था ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं हो.

.

FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 11:35 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *