UPSC Mains Result 2022 : यूपीएससी ने जारी किया CSE की मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट, जानिए DAF II भरने की डेट

यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्‍ट की पीडीएफ अपलोड कर दी गई है। अभ्‍यर्थी यहां से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

New Delhi

oi-Vishwanath Saini

Google Oneindia News
UPSC Mains Result 2022

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की मुख्‍य परीक्षा 2022 (UPSC Mains Result 2022) का परिणाम 6 दिसम्‍बर को घोषित कर दिया है। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्‍ट की पीडीएफ अपलोड कर दी गई है। अभ्‍यर्थी यहां से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी 2022 की मुख्‍य परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अब आठ दिसम्‍बर से Detailed Application Form-II (DAF-II) उपलब्‍ध होगा। योग्य उम्मीदवारों को 14 दिसंबर, 2022 तक डीएएफ-2 भरकर जमा करवाना होगा। डीएएफ-2 भरने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए यूपीएससी कॉल लेटर मिलेंगे। इंटरव्‍यू के बाद प्रारम्भिक और मुख्‍य परीक्षा समेत फाइनल रिजल्‍ट जारी होगा।

Success Story : वो 4 शख्‍स जो स्‍कूल-कॉलेज में फेल हो गए थे, फिर भी UPSC पास करके बन गए IAS-IPSSuccess Story : वो 4 शख्‍स जो स्‍कूल-कॉलेज में फेल हो गए थे, फिर भी UPSC पास करके बन गए IAS-IPS

बता दें कि जिन अभ्‍यर्थियों ने यूपीएससी की मुख्‍य लिखित परीक्षा 2022 पास की है। वे ही यूपीएससी इंटरव्‍यू में हिस्‍सा लेंगे। यूपीएससी के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए 2023 में बुलाया जाएगा। यूपीएससी की वेबसाइट पर यूपीएससी साक्षात्कार 2022 की डेट घोषित की जाएगी।

ऐसे चेक करें UPSC Mains Result 2022

आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर यूपीएससी मेन्स 2022 रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें
यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2022 रोल नंबर-वाइज पीडीएफ खुल जाएगा
पीडीएफ तक पहुंचें और इसे डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें

English summary

UPSC released CSE Mains Result 2022 wait for Interview 2023 Date

Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 18:37 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *