UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक दो पाली में आयोजित होगी. पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का और दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का चलेगा. यानी जिस तारीख को परीक्षा आयोजित है उस दिन दो पेपर होंगे.

News Nation Bureau | Edited By : Prashant Jha | Updated on: 29 Aug 2023, 01:31:42 PM
upsc

UPSC दफ्तर (Photo Credit: फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  

UPSC CSE 2023 Mains Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सीएसई मुख्य परीक्षा के चरण तक पहुंचे हैं. वो संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 24 सितंबर, 2023 तक एक्टिव रहेगा. उम्मीदवार, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 
स्टेप 1: संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: इसमें एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार मांगें गए विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4: डिटेल्स दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें 
स्टेप5: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगा
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

इस तारीख से शुरू होगा एग्जाम

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल की सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल 1 अगस्त को ही जारी कर दिया है. परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इसमें मेन्स एग्जाम की डिटेल दी गई है. जानकारी के मुताबिक परीक्षा 15 सितंबर 2023 से शुरू होकर और 24 सितंबर 2023 तक चलेगी यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम 2023 15 सितंबर, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को होगी. 

यह भी पढ़ें; Board Exams: अब साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 11वीं और 12 में चुन सकेंगे अपनी पसंद के विषय

दो पाली में आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक दो पाली में आयोजित होगी. पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का और दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का चलेगा. यानी जिस तारीख को परीक्षा आयोजित है उस दिन दो पेपर होंगे.  बता दें कि प्री परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित किया गया था और नतीजे 12 जून को जारी हुए थे.




First Published : 29 Aug 2023, 01:31:42 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *