UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन कल, आवेदन से पहले जान लें जरूरी बातें

UPSC CSE 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपने परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2024 की अधिसूचना कल 14 फरवरी को जारी होगा. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पांच मार्च तक किया जा सकेगा. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. जबकि मुख्य परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी, महिलाओं और बैंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन फ्री है. जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्र सीमा

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. हालांकि एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल और ओबीसी के लिए 35 साल है.

कितने अटेम्प्ट ?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को छह, ओबीसी को नौ और एससी/एसटी को अनलिमिटेड अटेम्प्ट मिलेंगे.

आईपीएस के लिए शारीरिक मापदंड

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए जिन कैडर में भर्ती होती है उसमें आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सबसे टॉप पर है. इसके बाद आईपीएस कैडर आता है. आईपीएस बनने के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड की शर्त पूरी करनी होती है. इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए. यदि पुरुष कैंडिडेट एससी, एसटी या ओबीसी कैटेगरी का है तो उसकी लंबाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. जबकि जनरल कैटेगरी की महिलाओं की लंबाई कम से कम 150 सेमी और एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग की महिलाओं की लंबाई 145 सेमी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें 

Govt Jobs : जूनियर इंजीनियर की निकलने वाली है भर्ती, SSC इस दिन जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

जिलाधिकारी को मिलता है कितना बड़ा निजी स्टाफ, मिलती हैं क्या-क्‍या सुविधाएं

Tags: Government jobs, Job and career, UPSC Exams

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *