UPSC में मिली असफलता से टूटा था मनोबल, रिश्तेदार मारते थे ताना, अब बनीं DSP

राजकुमार सिंह/वैशाली. “…यूपीएससी में लगातार मिल रही असफलताओं ने मेरे मनोबल को तोड़ दिया था. मैंने तो अपनी किताबों को समेटना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करना भी शुरू कर दिया था. लेकिन मम्मी ने कहा कि बेटा एक बार और एग्जाम दे दो. मम्मी की बात मानकर मैंने पहली बार BPSC का एग्जाम दिया. उनके आशीर्वाद से यहां पास कर गई.” यह कहना है 68वीं BPSC की थर्ड टॉपर वैशाली जिले के बिदुपुर की रहने वाली प्रेरणा सिंह का. प्रेरणा अब डीएसपी बनकर लोगों को न्याय दिलाएगी. प्रेरणा ने बताया कि जो विद्यार्थी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें असफलता से घबराना नहीं चाहिए. निरंतर अपना प्रयास जारी रखना चाहिए. कठिन मेहनत और लगन रही तो सफलता जरूर मिलेगी.

UPSC की असफलता से हो गई थी परेशान
प्रेरणा बताती हैं कि उन्होंने यूपीएससी का दो बार अटेम्प्ट दिया. दोनों बार असफल हो गई. रिश्तेदार ताना देने लगे थे. इसके बाद कुछ समय के लिए तो मुझे भी लगा की ऑफिसर बनना मेरे भाग्य में नहीं है. लेकिन जब हिम्मत को दोबारा जुटाकर परीक्षा दी तो रिजल्ट सामने है. प्रेरणा ने बताया कि वह दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी है.

झारखंड के धनबाद से स्कूलिंग करने उसके बाद उन्होंने वर्मन यूनिवर्सिटी से स्नातक किया. इसके बाद से ही वह यूपीएससी की तैयारी करने लगी. उनके पिता निरंजन सिंह और मां शीला सिंह दोनों ही झारखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं. छोटी बहन एक्सिस बैंक में डेटा साइंटिस्ट, जबकि छोटा भाई आईआईटी धनबाद से पढ़ाई कर रहा है. प्रेरणा पिछले एक साल से पटना के बोरिंग रोड स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सेल्फ स्टडी कर रही थी.

ये गुरुजी तो कमाल हैं, सेना में 16 साल नौकरी, फिर बने बिहार में पुलिसकर्मी, अब BPSC टीचर में मारी बाजी

मां ने बताया था-क्या होते हैं DM और SP
प्रेरणा बताती हैं कि जब वह स्कूल में थी, तो एक बार अपने यहां महिला एसपी और डीएम को देखा था. जब वह एक कार्यक्रम में आई तो सभी लोग खड़े होकर उनका अभिवादन करने लगे. मैं नहीं समझ पाई कि महिला को देखकर सभी लोग खड़े होकर उनका अभिवादन क्यों कर रहे हैं.

जिस विभाग में दादा थे क्लर्क, पोती उसी विभाग में बनी अफसर, पहले ही प्रयास में BPSC टॉपर बनीं प्रियांगी मेहता

पूछने पर मम्मी ने बताया कि डीएम और एसपी क्या होते हैं, उनकी जिम्मेदारी क्या होती है, उनके अधिकार और कर्तव्य क्या होते हैं. इसके बाद ही मैं भी अधिकारी बनने का सपना देखने लगी थी. वह बताती हैं कि अब आगे भी यूपीएससी की तैयारी करेंगी.

Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Local18, Success Story, Vaishali news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *