UPPSC PCS Mains Result: इस तारीख से होगा इंटरव्यू,रिकॉर्ड समय में आएंगे नतीजे?

UPPSC PCS Mains Result 2023: उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के तहत मेन्स परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.gov.in पर सफल उम्मीदवारों की लिस्ट उपलब्ध करा दी है. जिसके अनुसार कुल 451 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई हुए हैं. गौरतलब है कि कुल 254 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इनमें 104 पद ऐसे हैं जिनमें केवल लिखित परीक्षा के जरिए ही चयन होना है, जबकि 150 पदों के लिए इंटरव्यू होगा.

इससे पहले आयोग ने 2 मार्च को परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन निकाला था, जिसके बाद 14 मई को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. वहीं26 जून को रिजल्ट जारी किया गया था. इसके बाद 26 से 29 सितंबर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. बता दें कि इस बार यूपीपीएससी, रिकॉर्ड समय में पीसीएस परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी करने की तैयारी में है. यूपीपीएससी के अध्यक्ष ने हाल ही में घोषणा की थी कि आयोग का लक्ष्य है कि 9 महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इसी लक्ष्य के अंतर्गत मेन्स परीक्षा के परिणाम 3 माह के भीतर जारी कर दिए गए.

रिकॉर्ड समय में आएगा रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेन्स रिजल्ट के बाद अब इंटरव्यू जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है. वहीं आय़ोग की योजना है कि प्रीलिम्स से 9 महीने के भीतर यानी 14 फरवरी के पहले परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी कर दिए जाएं. अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा, कियोंकि अब तक पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट इतने कम समय में जारी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-
UPPSC PCS Mains Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए पास, चेक करें पूरी जानकारी
इस कॉलेज के लिए IIM तक छोड़ देते हैं लोग, 2 लाख की फीस में मिलता है करोड़ों का पैकेज

Tags: Exam result, UPPSC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *