UPPSC PCS 2023: पिता किसान, मां आंगनबाड़ी वर्कर, अब बेटी ने पास की पीसीएस परीक्षा, बन गई SDM

UPPSC PCS Result 2023: बॉलीवुड मूवी के एक चर्चित गीत की लाइन है ‘… मुश्किल नहीं है कुछ भी, अगर ठान लीजिए’ समय समय पर प्रतिभाएं इस बात को साबित करती रहती हैं. यूपीपीएससी पीसीएस के नतीजों में कई ऐसी प्रतिभाएं सामने आईं हैं, जिन्‍होंने इस बात को एक बार फिर साबित किया है. यूपी के अमरोहा के एक छोटे से गांव की बेटी निधि ने यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल करके मां बाप का नाम रौशन किया है. बता दें कि निधि ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है. वह ग्राम पंचायत तरौली के मजरा नयागांव के वीरपाल सिंह और प्रगति की बेटी हैं. वीरपाल सिंह पेशे से किसान हैं और उनकी मां प्रगति आंगनबाड़ी वर्कर हैं. अब उनकी बेटी एसडीएम बन गई है.

UPPSC PCS Result 2023: गांव में ही हुई पढ़ाई लिखाई
निधि की शुरूआती पढ़ाई लिखाई अमरोहा की ग्राम पंचायत तरौली के प्राइमरी स्‍कूल से ही हुई. उन्‍होंने यहां पांचवीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद निधि ने 6 से 8 तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रहरई से प्राप्‍त की. निधि ने दसवीं की पढ़ाई के लिए शिक्षा भारती इंटर कॉलेज रहरा में दाखिला लिया और 12वीं में बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में एडमिशन लिया. वर्ष 2021 में उन्‍होंने हिन्‍दू कॉलेज मुरादाबाद से बीएससी किया और इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करने दिल्‍ली चली गईं. इसके बाद उन्‍होंने यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-2023 की परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त की. उनका सेलेक्‍शन एसडीएम के पद पर हुआ है.

ये भी पढ़ें
Indian Army Agniveer Bharti: एक गलती और टूट जाएगा अग्निवीर बनने का सपना, कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन, 8 फरवरी से शुरू
UPPSC PCS Result 2023: रामनगरी की अफसर बिटिया, 10वीं में छूटा पिता का साथ, पीसीएस परीक्षा में आठवां स्‍थान

Tags: Govt Jobs, Jobs news, PCS Exam 2022, PCS-J, Success Story, UPPSC, UPSC, UPSC Exams, UPSC results, Upsc topper

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *