UPPPSC Bharti: अक्सर देखा जाता है कि युवा अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण साल पीसीएस और यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी परीक्षाओं की तैयारी में निकाल देते हैं. लेकिन इन परीक्षाओं का सक्सेस रेट बहुत कम होता है, ऐसे में कई अभ्यर्थी, जिनका सेलेक्शन नहीं हो पाता है, वह इस अधर में ही रह जाते हैं कि अब क्या करें. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की इस मुश्किल को समझते हुए एक खास सुविधा उपलब्ध कराई है. जिसके तहत आयोग चयनित न हो पाने वाले उम्मीदवारों से उनकी डिटेल्स मंगाता है, और ये जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराता है, जिससे हायरिंग करने वाली कंपनियां वहां से अपने लिए उपयुक्त टैलेंट तलाश सकें.
गौरतलब है कि यूपीएससी पहले से ही ये सुविधा देते आ रहा है, लेकिन कुछ ही राज्यों के लोक सेवा आयोग की ओर से ये प्रयास देखा गया है. बता दें कि यूपीपीएससी ने इसी साल पीसीएस परीक्षा के अभ्यिर्थियों के लिए ये सुविधा शुरू की थी. जिसके तहत चयन से वंचित 270 उम्मीदवारों ने अपनी डिटेल्स आयोग को उपलब्ध कराई थी. अब यूपीपीएससी ने एक और परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी ये खास मौका दिया है.
पीसीएस जे में हुआ लागू
यूपीपीएससी ने पीसीएस परीक्षा की तरह पीसीएस जे के लिए भी इंटरव्यू से छंटे उम्मीदवारों से उनकी जानकारी साझा करने की अनुमति मांगी है. आयोग ने इसके लिए अभ्यर्थियों से 20 नवंबर तक मौका दिया है. आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों से नाम, इंटरव्यू डेट, रोल नंबर, पिता/पति का नाम, डीट ऑफ बर्थ, कैटेगिरी एं अन्य जानकारी मेल के माध्यम से भेजने को कहा है. उम्मीदवारों के अपनी रजिस्टर्ड मेल आईडी से nsmun22@gmail.com पर आवेदन भेजना होगा. इसके अलावा आयोग राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और एग्रीकल्चर सेवा परीक्षा में भी ये सुविधा लागू कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
अच्छी खासी नौकरी छोड़ शुरू की सिविल सर्विस की तैयारी, बिना कोचिंग के पहली बार में मिली 8वीं रैंक, बन गईं DSP
ऑटो चलाने वाले की बेटी बनी जज, घर में देखी आर्थिक तंगी, लेकिन नहीं टूटा हौसला और बदल दी तकदीर
.
Tags: Competitive exams, UPPSC
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 13:48 IST