यूपीपीएससी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) के 2532 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी।
चिकित्साधिकारी के साथ ही मद्य निषेध विभाग (समाज कल्याण) के तहत क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के एक अनारक्षित पद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के तहत संभागीय विख्यापन अधिकारी के एक पद (एससी श्रेणी के लिए आरक्षित) और पर्यटन निदेशालय के तहत क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी/प्रचार अधिकारी के एक पद (एससी श्रेणी के लिए आरक्षित) के लिए भी 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। सुधार/संशोधन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल और ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन समस्त शैक्षिक/वांछित अभिलेखों की स्व प्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न कर आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।
आयोग की ओर से जारी संक्षिप्त विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और ओटीआर नंबर प्राप्त करना होगा। बिना ओटीआर नंबर के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एक बार ओटीआर करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए अगली भर्ती परीक्षाओं में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी और आयोग के पास भी अभ्यर्थियों से जुड़े शैक्षिक रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे।