UPI Payment करने से पहले लंबा होगा इंतजार, ट्रांजेक्शन लिमिट में आया बड़ा अपडेट

upi payment

प्रतिरूप फोटो

Creative Commons licenses

अगर आप भी यूपीआई के जरिए काफी अधिक पेमेंट करते हैं तो एक अहम खबर है। अब पहली बार 2000 रुपये से अधिक के यूपीआई पेमेंट करने के बाद यूजर को दूसरा पेमेंट करने के लिए चार घंटों का इंतजार करना होगा। ये नियम सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो पहली बार यूपीआई पेमेंट करेंगे।

यूपीआई के जरिए पेमेंट करना इन दिनों बेहद आम है। छोटे से लेकर बड़ा पेमेंट करने के लिए लोग यूपीआई पर अधिक निर्भर होने लगे है। यूपीआई के जरिए एक ही झटके में छोटे पेमेंट से लेकर बड़ा पेमेंट भी कर दिया जाता है। यूपीआई की खासियत है कि इसे करने के लिए यूजर्स को कैश लेकर घूमने के झंझट के छुटकारा मिला है।

अगर आप भी यूपीआई के जरिए काफी अधिक पेमेंट करते हैं तो एक अहम खबर है। अब पहली बार 2000 रुपये से अधिक के यूपीआई पेमेंट करने के बाद यूजर को दूसरा पेमेंट करने के लिए चार घंटों का इंतजार करना होगा। ये नियम सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो पहली बार यूपीआई पेमेंट करेंगे। इस नियम से नए यूजर्स को परेशानी हो सकती है। मगर अधिकारियों का मानना है कि ये नियम साइबर पेमेंट करने पर लगाम लगाने में सफल होगा।

नहीं भेजा जा सकेगा अमाउंट

आसान भाषा में समझें तो चार घंटों में दो हजार रुपये से अधिक का अमाउंट तत्काल ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। इसके लिए चार घंटे का इंतजार किया जाएगा। चाहे यूजर लंबे अर्से से यूपीआई का उपयोग कर रहा हो मगर अगर पहली बार दो हजार रुपये से अधिक का ट्रांसफर कर रहा है तो दूसरी बार ट्रांजेक्शन करने में चार घंटे का समय लगेगा।

वर्तमान में नियम ये है कि नया यूपीआई आईडी बनाने के दौरान 24 घंटे के अंदर अधिकतम 5000 रुपये का ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं एनईएफटी के मामले में शुरुआती 24 घंटों में 50 हजार से अधिक रुपये भेजे जा सकते है। इससे अधिक रकम नहीं भेजा जा सकेगी। नए प्लान की मानें तो पहली बार में व्यक्ति 2000 रुपये की राशि भेज सकते है। इसके बाद राशि भेजने के लिए चार घंटे का ब्रेक लेना होगा।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *