UP Weather Update: कानपुर समेत कई शहरों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आज भी आसार

UP Weather Update: Rain with strong winds in many cities including Kanpur

कानपुर में बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में चक्रवाती हवाओं की वजह से शुक्रवार रात को हुई हल्की बारिश के बाद शनिवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सुबह से देर शाम तक कई दौर में करीब 10.6 मिमी बारिश हुई। बादल रहने से न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से बढ़कर 18.4 पर पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान छह डिग्री लुढ़ककर 23 पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

उधर, बारिश से गेहूं, आलू, और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्याेगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। दरअसल, उत्तर-पश्चिमी अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन फैली हुई है। इसकी वजह से चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *