UP Weather Update : आगरा में मूसलाधार बारिश! पड़े टेबल टेनिस बॉल के आकार के ओले, क्या बढ़ेगी ठंड?

हरिकांत शर्मा/आगरा. आगरा में मौसम ने अचानक से करवट ली है. जहां मौसम दोपहर तक गर्म था. वहीं शाम होते-होते अचानक से तेज तूफान, बरसात और आंधी में बदल गया. बरसात के साथ आगरा में ओले पड़े हैं. आगरा में ओलों का आकार टेबल टेनिस के जैसा था. लोग बचने के लिए पक्की छत तलाश ते नजर आए. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और हल्की सर्दी का एहसास होने लगेगा. आगरा समेत कई इलाकों से बारिश की खबर आ रही है.

आगरा में सोमवार को सुबह करीब 8:00 बजे तक हल्के बादल बने हुए थे. जिसके बाद धूप निकल आई और दोपहर में करीब एक डेढ़ बजे फिर से बादलों की लुका-छुपी जारी हो गई. वहीं शाम 5:00 बजे से ठंडी हवाएं चलने लगी और अचानक से तेज धूल भरी आंधी भी चलने लगी. करीब 6:15 बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और अब भी लगातार बारिश जारी है.

टेबल टेनिस के आकार के पड़े ओले
वहीं इस बारिश में शहर के कई इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं. ओलो का आकार देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. क्योंकि इतने बड़े ओले उन्होंने बहुत दिनों बाद देखे हैं. इन ओलों का साइज टेबल टेनिस के आकर जितना था. तकरीबन आधा घंटा ओलों की बारिश हुई है. लोग अपने सिर को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.

फसलों को पहुंचा नुकसान
आगरा के आसपास कई इलाकों से बारिश की खबर आ रही है. मूसलाधार बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि अब इस बेमौसम बारिश के बाद मौसम करवट लेगा और धीरे-धीरे सर्दी की आहट शुरू हो जाएगी. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

.

FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 20:41 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *