लखनऊ. उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ अब उत्तर प्रदेश में भी सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. हर दिन यहां के अलग-अलग जिलों के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिन और रात का तापमान सामान्य से बेहद कम दर्जी किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट देखी गई, जिससे लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है. अब लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आ रहे है. वहीं सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालकों को विजिबिलिटी कम होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर, मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर नया अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही मध्यम स्तर का कोहरा भी देखा जा सकता है. तापमान में गिरावट के पीछे की मुख्य वजह पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी बताई जा रही है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. साथ ही उत्तर भारत में पछुआ हवाएं भी चल रही है.
बरेली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से हुआ कम
बरेली में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को यहां पर न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 8.4 डिग्री, मेरठ में 8.1 डिग्री, चुर्क में 9.0 डिग्री और राजधानी लखनऊ में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में इन जगहों के तापमान में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है.
ज्यादातर इलाकों में शुष्क बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार 15 दिसंबर को मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. हालांकि कुछ जगहों पर तापमान में हल्की गिरावट के साथ ही मध्यम कोहरा छा सकता है. इसके अलावा प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने 20 दिसंबर के बाद से प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है.
.
Tags: Lucknow news, UP news, UP Weather
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 09:12 IST