UP Weather: पश्चिमी यूपी में छाएंगे बादल, घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार होगी धीमी, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं रात के तापमान में कुछ खास परिवर्तन नहीं देखा गया है. अधिकतर जिलों में दिन के समय मौसम साफ बना रहा. हालांकि आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग ने बादल छाने और कोहरे की संभावना जताई है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल भी छाए रह सकते है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश का मेरठ जिले के तापमान में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. यहां दिन के अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 18 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तापमान में गिरावट की संभावना है. यहां रात का पारा करीब 8 डिग्री सेल्सियस तर पहुंच सकता है. लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेने की भी हिदायद दी गई है. साथ ही कई जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते है. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है.

दिन के तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों के दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की बात कही है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट के आसार है. इसके अतिरिक्त बादल छाए रहने से मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की संभावना है.

नोएडा-मुजफ्फरनगर की हवा सबसे खराब
वहीं सुबह के समय कोहरा छाए रहने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही है. नोएडा के एक्यूआई मीटर में 308 दर्ज किया गया. वहीं मुजफ्फरनगर की हवा भी खराब रहने के साथ 295 दर्ज की गई. इसके अलावा मेरठ में 259 और हापुड़ में 287 दर्ज किया गया. हालांकि पिछले हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार आयी है.

Tags: Lucknow news, UP news, UP Weather

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *