UP Tourism: विदेशी पर्यटकों से गुलजार होगी काशी, इंटनेशनल ब्लॉगर बढ़ाएंगे टूरिज्म; जानें कैसे?

रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई देशों के ब्लॉगर और ट्रैवेल राइटर्स का समागम होगा. 4 दिवसीय इस इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में 200 से ज्यादा विदेशी मेहमान शामिल होंगे. इन्हें काशी (Kashi) के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दीदार कराया जाएगा. 9 दिसंबर से 12 दिसम्बर तक इस कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए एक बार फिर काशी को तैयार किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव के अलावा इन 4 दिनों में यहां अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी लगेगी. जिसमें यूपी के अलग-अलग हस्तशिल्पियों की कलाकारी देखने को मिलेगी.

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में कई देशों के इंटरनेशनल ब्लॉगर, ट्रेवल राइटर्स यहां आएंगे और काशी के घाटों के अलावा सारनाथ, काशी विश्वनाथ धाम सहित वाराणसी से सटे मिर्जापुर और सोमभद्र जिले के पर्यटन स्थल का दीदार करेंगे. बाद में यही ब्लॉगर विदेशों में ब्रांड अम्बेसडर बन काशी का प्रचार करेंगे.

विदेशी पर्यटन को मिलेगी रफ्तार
माना जा रहा है इससे एक बार फिर वाराणसी के पर्यटन उद्योग में बूम आएगा और यहां विदेशी पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी. बता दें कि कोरोना के बाद काशी में देशी पर्यटन तो बढ़ा लेकिन विदेशी पर्यटकों की आवक अब भी कम है. विदेशी पर्यटन को फिर से रफ्तार देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है. प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि इस 200 डेलिगेट्स की टीम में चाइना, पाकिस्तान, उजेबकिस्तान, कजाकिस्तान, रशिया सहित अन्य सहयोगी देशों के मेहमान शामिल होंगे. जो न सिर्फ काशी के ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे बल्कि यहां के हस्तशिल्प कलाकारी की खूबसूरती को भी निहारेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 19:13 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *