कानपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नोएडा के बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद खुशी मनाती काशी रुद्रास की टीम।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही यूपी T20 लीग में दो सेमीफाइनल मुकाबला खेले गए। पहले मुकाबले में काशी रुद्रास की टीम ने नोएडा सुपर किंग्स को 26 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं मेरठ मेवरिक्स व लखनऊ फाल्कंस के बीच हुए मुकाबले में कार्तिक त्यागी की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मेरठ ने फाइनल का टिकट कटा लिया। अब फाइनल मुकाबला काशी रुद्रास व मेरठ मावेरिक्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा।
पहला मुकाबला:
नोएडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया था फैसला
नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान करन शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के मारकर 105 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, प्रियांशु पांडेय दो रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए। शिवम बंसल भी 56 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हुए। प्रिंस यादव 17 रनों पर नाबाद रहे।
मैन ऑफ द मैच बने काशी रुद्रास के कप्तान करन शर्मा।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की शुरुआत ही खराब रही। तीसरे ओवर में मोहम्मद शारिम ने समर्थ सिंह को 3 रन पर बोल्ड कर दिया। उस समय नोएडा का स्कोर 22 रनों पर था। इसके बाद 6 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार भी पेवेलियन लौट गए। तीसरे विकेट के लिए अलमास शौकत और नितीश राणा के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। अलमास शौकत 58 रन बनाकर प्रिंस यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। नितीश राणा 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। प्रशांत वीर 13 रन बनाकर कैच आउट हुए। आदित्य शर्मा 4 रन पर रनआउट हो गए। ओशो मोहन 7 रन पर पवेलियन लौट गए तो वहीं, मनीष सोलंकी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सौरभ कुमार 21 व नमन तिवारी 1 रन पर नाबाद रहे। नोएडा 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई। काशी रुद्रास के गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने 5 विकेट झटके। वहीं, प्रिंस यादव और अटल बिहारी राय ने एक-एक विकेट लिया।
शॉट लगाते काशी के शिवम बंसल।
दूसरा मुकाबला:
मेरठ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
टॉस जीतकर मेरठ मावेरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेरठ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया। 5वें ओवर में स्वास्तिक चिकारा 20 रन बनाकर कृतज्ञ सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरा विकेट ओवैस अहमद (43) के रूप में गिरा। ऋतुराज शर्मा, कृतज्ञ सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए। ऋतुराज ने 38 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। इसके बाद 18वें ओवर में माधव कौशिक (59) एलबीडब्ल्यू हो गए। कृतज्ञ की गेंद पर दिव्यांश जोशी विकेटकीपर के हाथों स्टांपिंग हो गए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
रिऋराज ने 70 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
यश दयाल की गेंद पर रिंकू सिंह (12) कैच आउट हो गए। 19वें ओवर में शोएब सिद्दीकी 10 रन पर रनआउट हो गए। 20वें ओवर में विशाल चौधरी बिना खाता खोले ही कैच आउट हो गए। यश गर्ग ने 13 रनों की नाबाद पारी खेली। मेरठ ने 20 ओवर में 8 विकेट होकर 239 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लखनऊ के गेंदबाज कृतज्ञ सिंह ने चार, यश दयाल, विक्रांत चौधरी, सौर्य सिंह ने एक-एक विकेट लिए।
माधव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 59 रन बनाए।
टी-20 में छह विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने कार्तिक त्यागी।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कंस की खराब शुरुआत रही। कार्तिक त्यागी की गेंद पर सौर्य सिंह मैच के दूसरे ओवर में ही 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे ओवर में यश गर्ग की गेंद पर हर्ष त्यागी पांच रन बनाकर कैच आउट हो गए। नमन तिवारी की गेंद पर कृतज्ञ सिंह (61) को शोएब सिद्दीकी ने स्टंप कर दिया। इस समय लखनऊ का स्कोर 128 रनों पर था। 13वें ओवर में मेरठ के कार्तिक त्यागी ने विकेट में हैट्रिक लेकर पूरा मैच मेरठ के पाले में डाल दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर आंजनेय सूर्यवंशी (34) का कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। चौथी गेंद पर अली जफर को शून्य पर बोल्ड कर दिया और पांचवीं गेंद पर हरदीप सिंह को एलबीडब्ल्यू कर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। 15वें ओवर में कार्तिक त्यागी ने आराध्य यादव को कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखाई और फिर अगली ही गेंद पर यश दयाल को बोल्ड कर दिया। यश भी बिना खाता खोले ही पवेलियन चलते बने। विप्रराज निगम ने 48 व विक्रांत चौधरी ने नाबाद 3 रनों की पारी खेली। लखनऊ की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 189 रन ही बनी सकी। मेरठ के कार्तिक त्यागी ने छह, यश गर्ग, अभिनव तिवारी ने एक-एक विकेट लिए।