UP T-20 League, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में खेले जा रहे UP T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 20वें और आज के दिन के पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स की टीम ने काशी रुद्राज की टीम को पटखनी दे अपने खाते में एक उपलब्धि और जोड़ ली। हालांकि टॉस जीतकर टीम ने पहले गेंदबाजी को चुना। इसके बाद काशी रुद्राज की टीम 20 ओवर की पूरी पारी खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना पाई। बाद में लक्ष्य को भेदने मैदान पर उतरी मेरठ की टीम सिर्फ 16 ओवर और 4 बॉलस पर 3 विकेट गंवाकर अपने मकसद में कामयाब रही। मैच के हाइलाइट्स नीचे दी गई तस्वीर में देखें…