कानपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोरखपुर लॉयंस की टीम
ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में चल रहा है यूपी T20 लीग के सातवें दिन मंगलवार को नोएडा सुपर किंग्स की टीम लगातार चौथा मुकाबला जीतने के लिए उत्साहित है। वहीं, मेरठ मेवरिक्स की टीम नोएडा के विजय रथ को रोकने का हर संभव प्रयास करेगी। मेरठ के रिंकू सिंह, माधव कौशिक, स्वास्तिक चिकारा अपने बल्ले के दम पर नोएडा के विजय रथ को रोकने का प्रयास करेंगे, हालांकि रिंकू के बल्ले का जादू देखने को लिए दर्शक भी बेताब है।
गोरखपुर के खिलाफ दो रनों की खेली पारी
मेरठ के रिंकू सिंह का बल्ला खामोश है। उन्होंने काशी रुद्रांश के खिलाफ खेलते हुए सुपर ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर दर्शकों को अपना फैन बना दिया था। ऐसी बल्लेबाजी देखने के लिए कानपुर के दर्शक एक बार फिर से बेताब है। गोरखपुर के खिलाफ भी रिंकू का बल्ला नहीं चल पाया और वह दो रन बनाकर ध्रुव प्रताप सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए थे।
काशी रुद्राश और गोरखपुर लायंस के बीच होगी कड़ी टक्कर
लीग में काशी और गोरखपुर दोनों ही टीम में मजबूत मानी जा रही है। गोरखपुर ने रविवार को कानपुर को हराकर लीग में पहली जीत दर्ज की थी। काशी रुद्राश की टीम को अपने पहले मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स से सुपर ओवर में हर का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2 सितंबर को कानपुर सुपरस्टार से भी काशी को हर का सामना करना पड़ा था।