UP Roadways: मुरादाबाद मंडल के रोडवेज चालक हड़ताल पर, नए कानूनों का विरोध, साल के पहले दिन यात्री परेशान

UP Roadways: Roadways drivers strike in Moradabad division, protest against new laws,

मुरादाबाद में हड़ताल के बाद बस अड्डे पर पसरा सन्नाटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नए कानून के विरोध में सोमवार को मुरादाबाद मंडल के रोडवेज चालक हड़ताल पर चले गए। चालकों ने प्रदर्शन कर नए कानून का विरोध किया। हड़ताल की सूचना पर अधिकारियों ने चालकों से वार्ता की लेकिन बसें नहीं चल सकी। चालकों ने चेतावनी दी कि जब तक कानून वापस नहीं होगा, तब तक विरोध जारी रहेगा।

नए कानून में सड़क हादसा होने पर आरोपी वाहन चालक को दस साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान है। चालक नए कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं। इससे पहले संभल में रविवार को निजी और रोडवेज चालकों ने हड़ताल कर दी थी। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर बसें खड़ी कर प्रदर्शन किया।

चालकों ने कहा कि वह रोजाना करीब 400 रुपये कमाते हैं। यदि हादसे में इस तरह से जुर्माना और सजा होगी तो परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा। जुर्माने की राशि कहां से देंगे। इसलिए ऐसा कानून न लाया जाए। दूसरी ओर, सिरसी में मुकर्रबपुर रोड पर ट्रक चालक वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर चले गए। कहा कि नए कानून से चालक आहत हैं।

संभल में जाम लगाकर प्रदर्शन किया

संभल- मुरादाबाद मार्ग पर ट्रक चालकों ने जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खोलने का प्रयास कर रही है। वाहन चालकों का कहना है कि नए कानून को वापस किया जाए। नए कानून से चालकों के सामने बड़ी दिक्कत आ जाएगी। सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे एकत्र हुए वाहन चालकों ने संभल बिजलीघर के सामने ट्रक को मुरादाबाद मार्ग पर खड़ा कर जाम लगाया। अनुबंधित बसों के चालकों ने भी इसमें समर्थन किया है। करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अन्य वाहन चालक भी इसका समर्थन कर रहे हैं। 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *