हाइलाइट्स
सिपाही भर्ती की दो दिन की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में कुल 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया
सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए यूपी पुलिस की तरफ से कई दिनों अभियान से चल रहा था
लखनऊ. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की दो दिन की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में कुल 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए यूपी पुलिस की तरफ से कई दिनों अभियान से चल रहा था. 15 फरवरी से परीक्षा के पहले दिन 18 फरवरी तक 244 आरोपी गिरफ्तार हुए. यह गिरफ़्तारी पेपर लीक कराने की कोशिश, नकल और ठगी के मामलों में हुई.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस और एसटीएफ की तरफ से यह गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी, सॉल्वर और दलाल शामिल है. सबसे अधिक प्रयागराज में 17, एटा में 16, सिद्धार्थनगर में 15, आजमगढ़ से 9, मऊ में 13 और वाराणसी में 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए. गौरतलब है कि 60 हजार के करीब पदों के लिए 18 और 19 फ़रवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. पुलिस की मुस्तैदी की वजह से नकलमाफियों की सभी कोशिशें नाकाम रहीं.
यही वजह रही कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 3 लाख 1 हजार 474 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी. दूसरे दिन 24 लाख 8 हजार 722 अभ्यर्थियों में से 21 लाख 7 हजार 248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. दोनों दिन मिलाकर कुल 43 लाख 13 हजार 611 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. दोनों दिनों को मिलाकर
कुल साढ़े दस फीसदी अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा छोड़ी.
.
Tags: Lucknow news, UP latest news, UP police
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 07:18 IST