UP PET Exam: अलीगढ़ में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के पांच मुन्ना भाई, मुकदमा दर्ज, ऐसे करते गोलमाल

Five members of Solver gang caught in UP PET

मुन्ना भाई हुआ गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी ) के दौरान 28 अक्तूबर को पुलिस ने दो पालियों में साल्वर गैंग के सदस्य पांच मुन्ना भाई दबोच लिए हैं। ये सभी फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। बायोमेट्रिक जांच से यह पकड़ में आए हैं। इनसे आधार कार्ड, प्रवेश परीक्षा कार्ड सहित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस की टीमें इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा होगी। 

पीईटी परीक्षा

महानगर के 30 केंद्रों पर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी ) सुबह और शाम की दो पारियों में परीक्षा हुई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि द्वितीय पाली में रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज थाना सासनीगेट में अभ्यर्थी विनीत कुमार निवासी कुर्री फिरोजाबाद नाम से परीक्षा दे रहे वहीं के अवनीश कुमार को पकड़ा है। अभ्यर्थी सुदेश कुमार निवासी नगला पीपल, फिरोजाबाद की जगह प्रथम पाली में परीक्षा दे रहे अनोज कुमार निवासी नगला पीपल को पकड़ा गया। थाना बन्नादेवी क्षेत्र में इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज सूतमिल सारसौल से हरिवृत सिंह को, थाना मडराक क्षेत्र में ज्ञान महाविद्यालय से  कपिल निवासी पचोखरा, फिरोजाबाद को और थाना रोरावर क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मथुरा बाईपास से ओमवीर निवासी रामगढ़ दक्षिण, फिरोजाबाद को दबोचा गया है। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने एवं उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर  कार्रवाई की जा रही है। 

पकड़े गए मुन्नाभाई

1- कपिल निवासी व थाना पचोखरा, फिरोजाबाद, ज्ञान महाविद्यालय आगरा रोड, मडराक 

2- ओमवीर निवासी रामगढ़ दक्षिण, फिरोजाबाद, इंडियन पब्लिक स्कूल, सारसौल, बन्नादेवी 

3- हरीवृत्त निवासी खेरागढ़, फिरोजाबाद, सरस्वती विद्या मंंदिर इंटर कॉलेज, मथुरा बाईपास, रोरावर 

4- अवनीश कुमार निवासी व थाना कुर्री, फिरोजाबाद, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, आगरा रोड, सासनीगेट 

5-  सुदेश कुमार निवासी ग्राम नगला पीपल, थाना एका, फिरोजाबाद, सरस्वती सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, मथुरा रोड, सासनीगेट 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *