UP Paper Leak: फर्जी पेपर से अभ्यर्थियों को ठगा, अब मकसद जानने में जुटी STF

हाइलाइट्स

पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वालों की धरपकड़ को लेकर STF की कार्रवाई तेज
अगले तीन से चार दिन में STF सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपरलीक में बड़ा खुलासा कर सकती है

कानपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वालों की धरपकड़ को लेकर STF की कार्रवाई तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक अगले तीन से चार दिन में STF सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपरलीक में बड़ा खुलासा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक STF इस मामले में सियासी कनेक्शन भी तलाश रही हैं.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कि जांच में एसटीएफ को काफी अहम सुराग हाथ लगा है. पता चला है कि फर्जी पेपर लीक कर उसे प्रसारित किया गया. अब एसटीएफ इसके पीछे का मकसद तलाशने में जुटी है. आखिर फर्जी पेपर को  लीक कर उसे प्रसारित करने के पीछे का उद्देश्य क्या था. साथ ही एसटीएफ पेपर लीक मामले में सियासी कनेक्शन भी तलाश रही है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कानपुर में करीब 200-250 संदिग्धों की शिनाख्त की है. कहा जा रहा है कि तीन से चार दिन में बड़ा राजफाश हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज, आगरा और कानपुर के कई संदिग्ध एसटीएफ के रडार पर हैं. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. गौरतलब है कि 17 और 18 फ़रवरी को प्रदेश में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी. जिसके बाद पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. पेपर लीक की खबर मिलते ही अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरू हो गया था, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द कर दी थी. साथ ही पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है. अब तक करीब 400 लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में हो चुकी है.

Tags: Kanpur news, UP latest news, UP Police Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *