UP News । नौजवानों को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में मिलेगी उम्र सीमा में छूट

UP Govt

PR Image

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक श्री संजय शर्मा जी ने संयुक्त रूप से लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर बताया कि कोरोना जैसी महामारी और प्रशासनिक स्तर पर देरी के कारण भर्तियां न होने से प्रदेश के नौजवानों को काफी नुकसान हुआ।

जैसा की विदित ही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 23 दिसंबर 2023 को शासनादेश जारी हुआ था। भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में प्रदेश के नौजवान उसी दिन से उम्र सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिनांक 23 दिसंबर 2023 को एक पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराया था। अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा ने भी माननीय मुख्यमंत्री जी को एक पत्र दिनांक 25 दिसंबर 2023 को प्रेषित कर प्रकरण में पुनर्विचार किए जाने का निवेदन किया था।

आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक श्री संजय शर्मा जी ने संयुक्त रूप से लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर बताया कि कोरोना जैसी महामारी और प्रशासनिक स्तर पर देरी के कारण भर्तियां न होने से प्रदेश के नौजवानों को काफी नुकसान हुआ। इसलिए आपको प्रदेश के असंख्य नौजवानों के हित में उचित निर्णय लेना चाहिए।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र असंख्य नौजवानों के हित में उचित  निर्णय लेगी। इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक श्री संजय शर्मा जी ने संयुक्त रूप से एक पत्र भी माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *