UP News: सोनभद्र के जंगल में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

Encounter between police and animal smugglers in Sonbhadra forest two miscreants injured

सोनभद्र के जंगल में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के सोनभद्र जिले में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोरपनिया के जंगल में देर रात पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो को गोली भी लगी है। उन्हें चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तस्करों के पास से कट्टा-कारतूस और एक बोलेरो भी बरामद किया है। 

पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने एएसपी मुख्यालय कालू सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने हाथीनाला और चोपन थाने की पुलिस को साथ लेकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोरपनिया गांव के पास घेरेबंदी की। इस दौरान देर रात जंगल के रास्ते एक बोलेरो में सवार होकर कुछ संदिग्ध जाते दिखे।

झारखंड के हैं तीनों आरोपी

पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही उन्होंने फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें दो तस्करों के पैर में गोली लगी। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि घायल तस्करों की पहचान झारखंड के गढ़वा निवासी यूनुस अंसारी, शरीफ अंसारी के रूप में हुई। दोनों को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मौके से उनके चालक मिथुन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *