
सिद्धार्थनगर में डकैती।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सिद्धार्थनगर जिले में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोटिया बाजार में मंगलवार रात डकैतों का एक ग्रुप यह घर पर धावा बोल दिया। घर पहुंचते ही बमबाजी के साथ फायरिंग की और घर में घुस गए। बताया जा रहा है कि डकैत 12 लाख के जेवरात और पांच लाख नगदी लेकर गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। फिलहाल पुलिस चौकी से कुछ ही दूर पर हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत है।
क्षेत्र के कोटिया पुलिस चौकी के बगल में भारत-नेपाल सीमा से 100 मीटर दूरी पर बीती मंगलवार की रात 12 बजे लुटेरों ने अवधेश अग्रहरि के घर पीछे से घुसकर बारह लाख के जेवर और पांच लाख कैश लेकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भागते हुए लुटेरों ने दो बार बम फोड़ा। मौके पर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घटना से पूरा क्षेत्र सकते में है। लोगों ने कोटिया चौकी प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजकुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन जारी है।