गिरफ्तार किए गए आरोपी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपीएटीएस ने सोमवार को आजमगढ़ व मिर्जापुर में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को इनके पास से 234 प्री-एक्टीवेटेड भारतीय सिम, सात सिम बॉक्स, 9 प्री-एक्टीवेटेड नेपाली सिम, 79 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, 1 टैबलेट, 1 सीपीयू और 21 मॉडम मिले हैं।
आरोपी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज और वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कर विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय कॉल करते थे जिसमें कॉलर की पहचान नहीं हो पाती है ओर राजस्व की भी हानि होती है।
ये भी पढ़ें – मंत्री सतीश शर्मा ने शिवलिंग के अर्घ्य में धोए हाथ, पास में खड़े रहे जितिन प्रसाद, सपा-कांग्रेस ने घेरा
ये भी पढ़ें – बाराबंकी में इमारत ढही: मलबे में एक और शव मिला, अब तक तीन मौतें, मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त किया शोक
यूपीएटीएस ने नदीम अहमद, दीवान बसर, मुन्ना कुरैशी उर्फ आसिफ, शमीम, कलीम अहमद और फारुख करीम को गिरफ्तार किया है। ये सभी आजमगढ़ के रहने वाले हैं।