नेहा असमत उर्फ नेहा सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली से लापता निजी स्कूल की शिक्षिका नेहा असमत ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। उन्होंने हिंदू धर्म अपना कर अपना नाम नेहा सिंह कर लिया है। बता दें कि नेहा की मां ने बारादरी थाने में उनके साथी शिक्षक मोहित के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट लिखाई थी।
उधर, शिक्षिका ने उज्जैन जाकर महाकाल मंदिर में दर्शन कर हिंदू धर्म अपनाने और अपना नाम नेहा नेहा सिंह रखने की घोषणा की। नेहा ने बताया कि उन्हें और उसके सहकर्मी मोहित को परिवार से जान का खतरा है। नेहा के मुताबिक तीन तलाक व हलाला से डरकर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है।