UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, खड़े ट्रेलर ट्रक की जोरदार टक्कर, एक की मौत; दूसरा घायल

Purvanchal expressway road accident one died and driver injured in Mau

Road Accident In Mau
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बंदीकला गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 269 किलोमीटर माइलस्टोन के पास खड़े ट्रेलर से एक ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक में सवार वाहन मालिक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर कोतवाली ले आई।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी कृष्ण कांत सिंह (40) पुत्र चंद्रभान सिंह अपने ट्रक से मंगलवार की रात करीब एक बजे गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वह मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बंदीकला गांव के पास पहुंचे ही थे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 269 किमी के पास पहले से सड़क पर खड़े ट्रेलर में ट्रक की पीछे से टक्कर हो गई। 

हादसे में ट्रक में बैठे गाड़ी मालिक कृष्ण कांत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रात में 1:30 बजे सूचना मिलने पर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को ट्रक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

इस संबंध में कोतवाल धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर अवैध रूप से खड़ा था। उसमें न तो कोई डिपर चल रहा था और ना ही कोई साइड लाइट थी। इसी वजह से ट्रक पीछे से टकरा गई। बताया कि ट्रक को कोतवाली लाया गया है जबकि ट्रेलर के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *