UP News: इस शहर में पहले होगी मुनादी, फिर सर्वे और जुर्माना, नहीं हटाया अतिक्रमण तो चलेगा बुलडोजर

Administration will run campaign to remove encroachment in Pilibhit

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


त्योहार निपट जाने के बाद अब पीलीभीत शहर में फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। इसको लेकर शनिवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक में अभियान शुरू करने से पहले तीन बार मुनादी कराने, तीन दिन टोलियों का भ्रमण कराने और इसके बाद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। यही नहीं फिर भी अतिक्रमण न हटाने पर दसवें दिन से बुलडोजर के साथ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

तहसील परिसर में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, सीओ सिटी आंशू, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह के साथ शहर के व्यापारी नेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। इसमें कहा गया कि अभियान शुरू करने से पहले दुकानदारों को सूचित किया जाए। इसके लिए शुरुआत के तीन दिन तक पूरे शहर में मुनादी कराने की बात कही गई। 

ये भी पढ़ें- Bareilly: मेरे रुपये चुराता है पति… शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची पत्नी, बताई चौंकाने वाली वजह

मुनादी के बाद टोलियों को शहर में निकाला जाएगा, जो लोगों को अतिक्रमण खुद हटाने के लिए कहेंगी। इसके बाद तीन दिन तक टीम शहर में घूमकर अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूल करेगी। फिर भी अतिक्रमण न हटने पर पुलिस और पीएसी के साथ अभियान को शुरू किया जाएगा। इस पर व्यापारियों ने सहमति जताई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *